मध्य प्रदेश के देवास शहर में स्थित प्रसिद्ध चामुंडा माता टेकरी पर शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई, जब इंदौर के भाजपा विधायक राकेश उर्फ गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ रात करीब 12:40 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके साथ गाड़ियों का एक बड़ा काफिला था, जिन पर लाल-नीली बत्तियां और हूटर लगे हुए थे।
मंदिर के परिसर में मौजूद पुजारी का आरोप है कि रुद्राक्ष ने मंदिर के शंख द्वार को जबरन खुलवाया और पुजारियों पर दबाव बनाकर बंद हो चुके गर्भगृह के पट खोलने की मांग की।
पुजारी उपदेश नाथ ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि शयन आरती के बाद मंदिर के दरवाजे नहीं खोले जाते, लेकिन इसके बावजूद रुद्राक्ष और उनके साथियों ने न सिर्फ बहस की बल्कि गाली-गलौच और धमकियां भी दीं। एक पुजारी को थप्पड़ मारे जाने और जान से मारने की धमकी देने की बात भी सामने आई है।
भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, देवास माता मंदिर के पट नहीं खोलने पर पुजारी से की मारपीट
0 Comments