हरियाणा में बस और क्रेटा कार की टक्कर:2 भाइयों की मौत, 5 घायल; कुरुक्षेत्र से भाई को लेकर करनाल जा रहे थे
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को प्राइवेट बस और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार 2 मौसेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक, सारसा गांव का सुखदेव क्रेटा कार में अपने भाई गुरदेव को दिमागी हालत ठीक न होने के चलते इलाज के लिए करनाल लेकर जा रहा था। उसके साथ मौसेरे भाई रोहताश और कुलदीप भी मौजूद थे।
बस और क्रेटा कार की टक्कर:2 भाइयों की मौत, 5 घायल
📘 ⚠️ Urgent - 1.3 Bitcoin transaction failed. Ret 6vkg8d , July 23, 2025
zhyq6a