चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के नवनियुक्त कुलपति प्रो॰ नरशी राम बिश्नोई जी ने पीएचडी दाख़िला प्रकिया को दूरस्त करने को ले कर अधिकारियों को आदेश दिए है ।
मेरा वी. सी साहेब से विशेष निवेदन है की विशेष तोर पर जो भाई भतीजा वाद (सहमती आधारित )प्रकिया जिसमें बिना विज्ञापन/बिना सूचना/ बना आरक्षण नीति के तहत अपने चहेतों को दाख़िला दिया जा रहा था, वो प्रकिया तुरंत प्रभाव से बंद हो
पिछले सालों में हुए दाख़िलो की जाँच कर आरक्षण के आनुपात में आरक्षित वर्ग के लिए स्पेशल ड्राइव चला पीएचडी के दाख़िले किए जायें ।
अतः मेरा विशेष वीसी साहेब से विशेष अनुरोध है की पीएचडी में दाख़िले पूर्ण रूप से यूजीसी रेगुलेशन -2022 पर आधारित हो और राज्य/केंद्र आरक्षण नीति आधारित हों ताकि सिरसा के छात्रों के साथ किसी तरह का भेद भाव ना हो ।
Cdlu नवनियुक्त कुलपति प्रो॰ नरशी राम बिश्नोई ने पीएचडी दाख़िला प्रकिया को दूरस्त करने को ले कर अधिकारियों को आदेश दिए है ।
0 Comments