news-details
खेल

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका मिला

Karni KHaryana :-

चैंपियंस ट्रॉफी वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान किया।

BCCI ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल की जगह गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।

BCCI ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें हिस्सा लेंगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि उसने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है, इसके कारण आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है।

भारत के ग्रुप-स्टेज अभियान में बांग्लादेश (20 फरवरी), पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) के खिलाफ मैच शामिल हैं। अगर भारत आगे बढ़ता है, तो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा।

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका मिला

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments