IPS के पीएसओ को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे संदीप लाठर
रोहतक
चंडीगढ़ में सीनियर IPS वाई पूरन कुमार की मौत के 8वें दिन रोहतक पुलिस के साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर के सुसाइड ने पुलिस महकमे की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही नहीं दोनों सुसाइड केस को जातीय रंग देने से मामला और गंभीर हो रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि संदीप लाठर का सुसाइड भी कहीं न कहीं पूरन कुमार के सुसाइड केस से जुड़ा है।
रिश्वत केस में पूरन कुमार के गनमैन (PSO) सुशील कुमार को हिरासत में लेने वाली टीम में संदीप लाठर भी शामिल था। चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) टीम रिश्वत केस और सुशील की गिरफ्तारी से जुड़ी रोहतक पुलिस के सभी कर्मियों से पूछताछ कर रही है। कुछ से पूछताछ हो चुकी है और कुछ को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
चंडीगढ़ पुलिस की यह SIT पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच कर रही है। SIT यह जानना चाह रही है कि जिस शराब कारोबारी की शिकायत पर मंथली मांगने का केस दर्ज हुआ था, उसमें क्या-क्या सबूत हैं। किस आधार पर इस केस में पूरन कुमार का नाम लिया जा रहा था।
SIT पिछले दिनों 11 अक्टूबर को रोहतक आई थी, जिसने इस केस में जुड़े लोगों से पूछताछ की थी। IG ऑफिस में कार्यरत रहे रीडर श्याम सुंदर व ASI सुनील को नोटिस भी देकर चंडीगढ़ बुलाया गया था। श्याम सुंदर पिछले दो-तीन दिन से छुट्टी पर रहे और सुनील का ट्रांसफर भिवानी हो चुका है। संदीप लाठर से भी पूछताछ हुई। उसके बाद भी वो लगातार ड्यूटी पर जा रहा था।
चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप लाठर से भी पूछताछ की थी
0 Comments