इधर किसान धान लगाने में व्यस्त था उधर सरकार ने चुपके से डी एस आर के पोर्टल को कर दिया बंद
आधे से ज्यादा किसान पोर्टल पर अपनी धान का रजिस्ट्रेशन करवाने से रह गये वंचित
10 जुलाई को बंद हो गया है पोर्टल
किसानों का कहना है कि यह वक्त धान की रोपाई करने का होता है, इस वक्त किसान के पास सांस लेने का भी वक्त नहीं होता है ऐसे में वह सीएससी की लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन करवाये या धान की रोपाई करें
सरकार में बैठे अधिकारी एसी कमरों में बैठकर बिना सोचे समझे किसान विरोधी फैसले ले रहे हैं
पंद्रह जुलाई के बाद जाकर किसानों को मिल पाती है फुर्सत
मगर पोर्टल 10 जुलाई को ही बंद कर दिया गया
हरियाणा के किसानों के साथ छल.....हरियाणा में अबकि बार किसानों द्वारा डी एस आर विधि से काफी मात्रा में लगाया गया है धान
0 Comments