news-details
बड़ी खबर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में किया राज्य स्तरीय "प्रादेशिक सड़क उन्नयन परियोजना" का शुभारंभ

Raman Deep Kharyana :-

4 हजार 827 करोड़ की लागत से 9,410 किलोमीटर लंबी सड़कों का होगा कायाकल्प

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न पर आधारित – सड़कें सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था की धमनियां- मुख्यमंत्री "

ये परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को समर्पित- मुख्यमंत्री

सड़क मार्ग नेटवर्क का मजबूत होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

ये पहल ग्रामीण–शहरी दूरी कम करेगी और आर्थिकी को नई गति देगी- मुख्यमंत्री

पिछले 11 वर्षों में 28,651 करोड़ से 43,703 किमी सड़कों का सुधार और 2,417 किमी नई सड़कें

हरियाणा में अब कोई जिला राष्ट्रीय राजमार्ग से अछूता नहीं

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हिसार और आसपास के इलाके के विकास को नए आयाम मिलेंगे

अब तक 21 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित, 12 पर काम पूरे हुए

पिछले 11 वर्षों में 28,582 करोड़ से 1,719 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग बने –पिछली सरकार के शासनकाल में केवल 451 कि.मी राष्ट्रीय राजमार्ग बने थे

वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए 844 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाईन का निर्माण करवाया गया

सोनीपत-जींद रेलवे लाइन का निर्माण 713 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से करवाया गया

रोहतक में देश की पहली एलिवेटिड रेलवे लाइन का निर्माण करवाया, कुरूक्षेत्र में एलिवेटेड रेलवे लाइन का कार्य 265 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर

सोनीपत के बड़ी में 483 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से रेल कोच रिपेयर फैक्टरी लगाई

फरीदाबाद में 580 करोड़ रुपये की लागत से वाई. एम. सी. ए. चौक से बल्लभगढ़ तक व 2494 करोड़ रुपये की लागत से बदरपुर- मुजेसर मेट्रो शुरू हुई

2 हजार 29 करोड़ रुपये की लागत से बहादुरगढ- मुंडका मेट्रो रेल सेवा शुरू की

गुरुग्राम में 2143 करोड़ रुपये की लागत से सिकंदरपुर स्टेशन से सैक्टर-56 तक मेट्रो रेल सेवा शुरू।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में किया राज्य स्तरीय "प्रादेशिक सड़क उन्नयन परियोजना" का शुभारंभ

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments