करीब चार लाख रुपए की 1945 बोतल देशी शराब सहित पिकअप सवार व्यक्ति काबू ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार शराब तस्करों एवं खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव ताजिया क्षेत्र से पिकअप सवार एक व्यक्ति के कब्जा से करीब चार लाख रुपए की 1945 बोतल देशी शराब बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हनुमान सिंह पुत्र राजकरण निवासी गांव शेरपुरा जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ थाना डिंग में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फुलकां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की देशी शराब से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी गांव ताजिया खेड़ा के शराब ठेका पर खड़ी है । उक्त सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने तुरंत ताजिया खेड़ा शराब ठेका पर दबिश दी तो वहां पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी दिखाई दी । पुलिस पार्टी ने पिकअप सवार ड्राइवर से गाड़ी में भरी हुई देशी शराब का बेचने का लाईसेंस/परमिट व गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो गाड़ी का ड्राइवर कोई संतोषजनक जबाव नही दे पाया । ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने गाड़ी की तलाशी ली तो 1945 बोतल देशी शराब बरामद हुई । ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी ने बताया कि बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ थाना डिंग में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । जांच के दौरान जो भी व्यक्ति शराब तस्करी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया
🔌 You got a transaction from our company. GET =>> 5wkr3x , February 21, 2025
w726jt