ग्रुप C-D के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, महिला कर्मियों को 25 कैजुअल लीव मिलेंगी
हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी और डी के नियमित कर्मचारियों को राहत दी है। कोई कर्मचारी छुट्टी वाले दिन (जैसे रविवार या राष्ट्रीय अवकाश) ड्यूटी पर जाता है, तो वह अगले एक महीने के भीतर मनचाहे किसी भी दिन कॉम्प ऑफ (छुट्टी) ले सकेगा। यह कॉम्प ऑफ संबंधित छुट्टियों और स्टेशन लीव के साथ भी लिया जा सकता है।
अधिसूचना के मुताबिक किसी भी हालत में कॉम्प ऑफ कुल 16 दिनों से ज्यादा नहीं मिलेंगे। एक महीने में कॉम्प ऑफ नहीं लिया तो वह एक्सपायर हो जाएगा। इसके साथ अगर उस दिन के बदले में पैसे (वित्तीय प्रोत्साहन) दिए जा चुके हैं या दिए जाने वाले हैं, तो कॉम्प ऑफ नहीं मिलेगा।
Compensatory Leave : हरियाणा में हॉलिडे पर काम के बदले मिलेगी छुट्टी
0 Comments