कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराया, दादा रह चुके 11 बार के नेशनल चैंपियन
चरखी दादरी जिले के गांव उमरवास निवासी नूपुर श्योराण ने कजाकिस्तान में आयोजित विश्व बॉक्सिंग कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।
उनकी इस उपलब्धि के बाद से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और लोग बधाई दे रहे हैं।
बाढड़ा से पूर्व विधायक नैना चौटाला सहित अनेक लोगों ने खिलाड़ी की जीत पर ट्वीट कर बधाई दी है।
5-0 से हरा जीता गोल्ड बता दें कि, दादरी जिले के गांव उमरवास की बेटी नूपुर श्योराण ने प्लस 80 किलोग्राम भारवर्ग में कजाकिस्तान के अस्थाना में आयोजित विश्व बॉक्सिंग कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।
फाइनल मुकाबले में नूपुर ने कजाकिस्तान की बॉक्सर येल्दाना तालिपोवा को 5–0 के हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
दादरी की बॉक्सर ने विश्व बॉक्सिंग कप में जीता गोल्ड
0 Comments