पास में बैठा शराब पीता मिला व्यक्ति
पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र के गांव भाऊपुर और कारद के बीच खेतों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने महिला के शव के पास एक व्यक्ति को बैठा देखा, जो कि शराब पी रहा था। कुछ देर बाद वह फरार हो गया।
खेतों में खून के दाग भी मिले हैं।जानकारी अनुसार, गांव कारद निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त राजबीर के साथ शनिवार सुबह करीब 9:15 बजे खेतों में गया था। खेत में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि वहां खून पड़ा हुआ था और पास ही नौल्था निवासी पप्पू शराब पी रहा था।
संदीप ने बताया कि उन्हें शक हुआ और जब वे थोड़ा आगे बढ़े तो भाऊपुर की जमीन में गेहूं के खेत में एक महिला की लाश पड़ी मिली।
महिला के माथे और चेहरे पर खून लगा हुआ था, जिससे प्रतीत होता था कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। जब उन्होंने वापस आकर पप्पू से इस बारे में पूछा तो वह मौके से भाग गया।
Haryana में अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव:चेहरे पर ईंट से वार करके की हत्या
0 Comments