इस महत्वाकांक्षी योजना पर 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में झाटीकरा ब्रिज से छावला ब्रिज तक नाले के बाएं किनारे पर 5.94 किलोमीटर लंबी दो लेन की सड़क बनाई जाएगी.
दूसरे चरण में छावला ब्रिज से बसईदारापुर ब्रिज तक दोनों किनारों पर दो लेन की सड़क बनाई जाएगी. इसकी कुल लंबाई 54.83 किलोमीटर होगी.
इस सड़क को दिल्ली के प्रमुख मार्गों से जोड़ा जाएगा. इनमें इनर रिंग रोड (बसईदारापुर), आउटर रिंग रोड (केशवपुर), पंखा रोड (विकासपुरी), नजफगढ़ रोड (ककरोला-द्वारका एक्सप्रेसवे) और अन्य महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं, जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाती है.
इससे पश्चिमी दिल्ली के अनेक हिस्सों से हवाई अड्डे की दूरी भी कम हो जाएगी. नजफगढ़, द्वारका, विकासपुरी, ककरोला, बापरोला, निलोठी, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग और छावला जैसे इलाकों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
राष्ट्रीय राजधानी में नजफगढ़ नाले के किनारे एक 60 किलोमीटर लंबा रोड बनाएगी दिल्ली सरकार
0 Comments