भिवानी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. वासुदेव शर्मा ने अपने सभी समर्थकों से गहन विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया है।
इसके साथ ही उनकी पुत्रवधु और आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदु शर्मा ने भी अपने समर्थकों से राय लेने के उपरांत आम आदमी पार्टी छोड़ दी है।
यह जानकारी स्थानीय महम रोड पर चौखानी एस्टेट स्थित परशुराम धर्मशाला में बैठक को संबोधित करते हुए खुद पूर्व मंत्री डॉ. वासुदेव शर्मा ने दी।
डॉ. वासुदेव शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ लंबी बातचीत के बाद कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस छोड़ने के अपने निर्णय पर बोलते हुए वासुदेव शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह फैसला पूरी तरह से उनके समर्थकों की राय पर आधारित है।
पुत्रवधु ने छोड़ी आम आदमी पार्टी
वहीं डॉ. वासुदेव शर्मा की पुत्रवधु इंदु शर्मा भी सक्रिय राजनीति में हैं और आम आदमी पार्टी की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर थी। इंदु शर्मा ने भी अपने ससुर के नक्शे कदम पर चलते हुए पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी की सरकार है, लेकिन पंजाब की आप सरकार हरियाणा को एसवाईएल का पानी नहीं दे रही। जिसके आहत होकर उन्होंने पार्टी को अलविदा कहा। उन्होंने भी अपने इस्तीफे का कारण समर्थकों से विचार-विमर्श बताया।
भिवानी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. वासुदेव शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ा
0 Comments