news-details
बड़ी खबर

HARYANA बिचौलियों ने अंगूठी के चक्कर में 3 युवतियों की शादी समलैंगिकों से करवा दी। तीनों युवतियां अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं।

Karni KHaryana :-

बिचौलियों ने अंगूठी के चक्कर में 3 युवतियों की शादी समलैंगिकों से करवा दी। तीनों युवतियां अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं। युवतियों को इसका पता तब लगा, जब वह शादी करके ससुराल गईं। जब उन्होंने अपने पार्टनर से इसका विरोध किया तो उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा।

युवतियों की शिकायत महिला आयोग के पास पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। युवतियों ने महिला आयोग के सामने गुहार लगाकर छुटकारा दिलाने की मांग की है। 

युवतियों का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं समलैंगिक महिला आयोग चेयरपर्सन का कहना है कि हैरानी की बात यह है कि इनमें 2 मामले ऐसे हैं, जिसमें समलैंगिक युवतियों का साथ छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हो रहे। पहले युवतियों ने अलग होने की पूरी कोशिश की, जब वह सफल नहीं हुई तो मामला महिला आयोग के सामने रखा गया। पलवल से जुड़ी शिकायत में युवती ने खुद के साथ हुई प्रताड़ना का भी जिक्र किया है।

HARYANA बिचौलियों ने अंगूठी के चक्कर में 3 युवतियों की शादी समलैंगिकों से करवा दी। तीनों युवतियां अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments