Haryana News: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2025-26 का आम बजट हरियाणा के लोगों के विकास का बजट होगा। इस बजट में सभी से लिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल कर प्रदेश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले 100 दिनों में चुनाव के समय संकल्प पत्र में किए गए 240 वायदों में से 18 को सफलतापूर्वक पूरा किया है, 6 संकल्पों पर कार्य जारी है जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा 50 संकल्प ऐसे हैं जो वित्त या प्रशासनिक मंजूरी के लिए प्रक्रियाधीन हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रथम 100 दिनों में 810 कि.मी. लम्बी सड़कों की मरम्मत के लिए ₹347 Cr की राशि जारी की गई है ताकि प्रदेश की कोई भी सड़क टूटी हुई ना दिखाई दे। हरियाणा सरकार द्वारा 13 लाख गरीब परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर की सुविधा प्रदान की जा रही है।
Haryana News: वर्ष 2025-26 का आम बजट हरियाणा के लोगों के विकास का बजट!
0 Comments