नेशनल हाईवे के पास दुकान के बाहर की घटना, रोष स्वरूप बाजार रहे बंद
हरियाणा के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव गोद बलाहा के पास तीन अज्ञात युवकों द्वारा एक दुकान के बाहर छह राउंड गोली चला दी। युवक यहां पर दुकान में लूट करने आए थे।
गोली चलाने के बाद युवक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। वहीं इस घटना के बाद आज गांव गोद बलाहां के ग्रामीणों ने बाजार बंद रखा।
नारनौल-झुंझुनूं नेशनल हाईवे के पर गांव गोद बलाहां बस स्टैंड से थोड़ा आगे सेनेटरी की दुकान है। गांव बलाहां कलां के रहने वाले दुकान मालिक रिशभ ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को तीन युवक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर नारनौल की ओर से आए। आते ही उन्होंने दुकान का गल्ला चेक किया।
गल्ला चेक करने पर उनको पैसे नहीं मिले। इस पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की। जिसके बाद उन्होंने उसको धमकाते हुए वहां पर हवा में छह राउंड गोलियां चला दी।
नारनौल में बदमाशों ने चलाए छह राउंड फायर
0 Comments