news-details
खेल

रोहित की सेंचुरी, कोहली के रिकॉर्ड से जीता भारत

Raman Deep Kharyana :-

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, हर्षित को 4 विकेट; सीरीज 2–1 से हारे


विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234 रन) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (18426 रन) नंबर-1 पर हैं। रोहित शर्मा ने भी करियर का 33वां वनडे शतक पूरा कर लिया है।


रोहित-कोहली की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 38 ओवर में एक विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जोड़ी क्रीज पर हैं। कप्तान शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।


भारतीय टीम 237 रन का टारगेट चेज कर रही है। टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गया। उसने एक समय 3 विकेट पर 183 रन बना लिए थे। आखिरी 7 बल्लेबाज 53 रन बनाने में आउट हुए। हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है ।

रोहित की सेंचुरी, कोहली के रिकॉर्ड से जीता भारत

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments