कजाकिस्तान में 30 जून से 7 जुलाई तक होने वाले बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है।
महिला और पुरूष वर्ग के 10 भारवर्ग में इंडिया टीम हिस्सा लेंगी। कजाकिस्तान जाने वाली टीम में हरियाणा के 16 बॉक्सर शामिल हैं।
इंडिया की महिला टीम में शामिल 10 बॉक्सरों में से 9 हरियाणा की रहने वाली हैं। जिसमें भिवानी की बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा रानी बोहरा और साक्षी ढांडा, रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा, मुस्कान बैनीवाल और अनामिका हुड्डा शामिल है। चरखी दादरी की नीरज फौगाट और संजू शामिल हैं। वहीं सनमाचा चानू मणिपुर की रहने वाली है।
झज्जर के हितेश गुलिया, भिवानी के बॉक्सर सचिन सिवाच जूनियर हवलदार, मिताथल के जुगनू अहलावत हवलदार, चरखी दादरी के लक्ष्य चाहर हवलदार और हिसार के नरेंद्र बेरवाल हवलदार, विशाल वालिया के अलावा मनीष राठौर, हरियाणा के रहने वाले हैं। इसके अलावा टीम में अभिनाश जामवाल, जादूमणि, निखिल दूबे को शामिल किया गया है।
Boxing World cup के लिए भारतीय टीम घोषित 20 में से 16 हरियाणा के खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम घोषित:; महिला टीम में प्रदेश से 9 प्लेयर
0 Comments