इनेलो की रैली से बाबू-बेटा को हो रही घबराहट:रोहतक में बोले आदित्य देवीलाल : पूर्व उपराष्ट्रपति को दिया निमंत्रण, कांग्रेस की खुल चुकी पोल
रोहतक में पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की 112वीं जयंती के अवसर पर आनाजमंडी में होने वाली सम्मान दिवस रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे इनेलो नेता व विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। आदित्य देवीलाल ने कहा कि इनेलो की रैली से बाबू बेटे को घबराहट हो रही है।
आदित्य देवीलाल ने कहा कि जब से इनेलो ने रोहतक में रैली करने की योजना बनाई, तब से भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा बौखलाए हुए है।
चौधरी देवीलाल की जितनी अचीवमेंट है, उनकी अचीवमेंट तो पूरे हिंदुस्तान में किसी नेता की नहीं रही। ओमप्रकाश चौटाला ने जितने काम किए, उतना विकास तो आज तक हरियाणा की किसी सरकार ने नहीं किया।
इनेलो रैली से बढ़ी सियासी हलचल: आदित्य देवीलाल का कांग्रेस पर वार, बोले- पूर्व उपराष्ट्रपति को दिया न्योता, बाबू-बेटा में घबराहट
0 Comments