सैलजा के करीबी पूर्व MLA कांग्रेस छोड़ सकते हैं
हरियाणा की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला आज (23 सितंबर) शाम पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलेंगे।
यह मुलाकात दिल्ली के छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस में होगी। जहां इन दिनों धनखड़ रह रहे हैं। अभय चौटाला उन्हें ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में हो रही रैली का निमंत्रण देंगे। इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेद लोहान ने इसकी पुष्टि की।
उम्मीद जताई जा रही है कि ताऊ देवीलाल को अपना आदर्श मानने वाले जगदीप धनखड़ इस निमंत्रण को स्वीकार कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो इस्तीफे के बाद धनखड़ का यह पहला पब्लिक कार्यक्रम होगा।
वहीं कांग्रेस नेता पूर्व वित्त मंत्री संपत सिंह ने भी अभय सिंह चौटाला के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए रोहतक रैली में जाने का फैसला कर लिया है। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस की राजनीति को झटका लग सकता है।
इनेलो की रैली में आ सकते हैं जगदीप धनखड़:अभय चौटाला पूर्व उपराष्ट्रपति से मिलेंगे
0 Comments