हरियाणा के सोनीपत में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राई विधानसभा क्षेत्र से युवा हलका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ बीनू दहिया की हत्या की गई। कुल्हाड़ी से सिर में कई हमले कर उनकी हत्या किए जाने के बाद शव को दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में ले जाकर जलाने का प्रयास किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे पैसों का एंगल सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस अभी हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों के मुताबिक भूपेंद्र दहिया 1 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे घर पर खाना खाने के बाद कार्यालय जाने की बात कहकर निकले थे। उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि किसी को 14-15 लाख रुपए का भुगतान करना है।
इसके लिए वह घर से करीब 10 लाख रुपए नकद लेकर निकले थे, जबकि शेष 4-5 लाख रुपए बैंक से निकलवाने की योजना थी। परिवार का दावा है कि उनके पास कुल 15 से 16 लाख रुपए मौजूद थे।
INLD युवा अध्यक्ष का Murder :दिल्ली में लाश जलाने की कोशिश; ₹10 लाख कैश लेकर निकले थे
0 Comments