झूग्गी के बाहर मिला शव, आईएमटी में करता था काम
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर सेक्टर-8 में एक युवक की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क किनारे स्थित एक झुग्गी के बाहर पड़ा मिला है। राहगीरों की सूचना पर आईएमटी मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
मृतक युवक की पहचान सोनीपत जिले के पिनाना गांव निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार के रूप में की गई। जांच में पता चला कि रवि आईएमटी मानेसर में निजी कंपनी में काम कर रहा था और अलियर गांव में किराए के मकान में रहता था।
रविवार से लापता था
पुलिस के मुताबिक, रवि रविवार रात से लापता था। उसकी छुट़्टी थी और वह कमरे से गया था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह उसका शव सड़क किनारे सेक्टर-8 में एक झुग्गी के बाहर पड़ा मिला। एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम की टीम ने जांच की तो पुलिस को पता चला कि उसके सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की गई है।
गुरुग्राम में सोनीपत के युवक का मर्डर:सिर में पत्थर से किया हमला
0 Comments