चारा मंडी के दुकानदारों को हरियाणा के इतिहास में पहली बार दुकाने मिलने की मांग पूरी करवाने पर पूर्व मंत्री का छलका दर्द बोले, मेरी सक्रियता में कोई कमी नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के स्थाई वोटो के कारण विधायक बनते हैं बत्रा वरना जमानत जब्त हो जाती
पूर्व मंत्री ने पूछा, चारा मंडी के दुकानदारों को आज तक कांग्रेस के विधायक क्यों नहीं दिलवा पाए दुकाने, एलिवेटेड बनाकर कच्चा बेरी रोड, मंडी सहित दर्जनों कॉलोनियों को दिलवाई सौगात
ग्रोवर बोले, विधायक बनने के बाद नजर नहीं आते बत्रा, हार के बावजूद मेरी सक्रियता में कोई कमी नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजनीति के बदले मायने, जन जन तक पहुंचाया योजनाओं का सीधा लाभ
रोहतक , 3 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर का शनिवार को उस समय हार का दर्द छलक पड़ा, जब हरियाणा के इतिहास में रोहतक की चारा मंडी में पहली बार दुकानदारों को दुकाने अलॉट होने की खुशी में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें मान सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई। पूर्व मंत्री ग्रोवर बोले, में दो बार पार्षद बना और एक बार विधायक बना लेकिन थोड़े से वोटो के अंतर से विधानसभा का चुनाव हार गया। दरसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के स्थाई वोटो के कारण बत्रा विधायक बन गए जबकि मेरी सक्रियता में और मेरे कामों में कोई कमी नहीं रही। लोगों को जाति पाती नहीं, मेरे काम देखने चाहिए थे।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी, जय सिंह हुड्डा, कृष्ण खुराना, राजकुमार खुराना, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप बुधवार, साहिल मग्गू, राजकुमार सुनारिया, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जाति पाति नहीं, मेरा काम देखो : मनीष कुमार ग्रोवर
0 Comments