नूंह में हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा किए जा रहे काम को रुकवाने को लेकर किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का साफ कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वह आईएमटी रोजकामेव में काम नहीं होने देंगे। पुलिस फिलहाल किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है।
नूंह जिले में पिछले करीब डेढ़ साल से भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर आईएमटी रोजकामेव में धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों ने भारतीय किसान मोर्चा के बैनर तले शनिवार को महापंचायत बुलाई। जिसमें भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद सहित कई किसान संगठनों के नेताओं ने भाग लिया।
महापंचायत में एचएसआईआईडीसी का काम रुकवाने का फैसला लिया गया। जैसे ही इस मामले की जानकारी प्रशासन को लगी तो मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।
नूंह में पुलिस और किसान आमने- सामने:मुआवजे को लेकर विवाद, महापंचायत बुलाकर लिया IMT का काम रोकने का फैसला
0 Comments