वित वर्ष 2067-27 के बजट के निर्माण में सभी पक्षकारों से की जा रही हैं मंत्रणा
हरियाणा के आख़िरी व्यक्ति को ध्यान में रखकर समावेशी बजट बनाने का है लक्ष्य- मुख्यमंत्री
कृषि क्षेत्र के साथ साथ उद्योग,आधारभूत संरचना,परिवहन और आम नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर लगातार किया जा रहा है मंथन
पिछले कई वर्षों की भांति बजट से पूर्व सभी पक्षकारों के साथ बैठकर प्री बजट कंसल्टेशन के साथ संतुलित और प्रभावी बजट बनाना है बैठक का लक्ष्य।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में प्री बजट बैठक शुरू
0 Comments