समय से पहले आई गर्मी से हुए मौसम में बदलाव किसानों का दुश्मन बन गया है। यहां क्षेत्र में लगातार तेज हवाओं के कारण खेतों में से गुजरने वाली बिजली की लाईनें टकरा रही है एवं पोल टुट रहे है। इस कारण बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारियां गेंहू की पकी हुई फसल में आग लगने का कारण बन रही है।
बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ के शेरूणा गांव में किसान के खेत में चार बीघा क्षेत्र में गेंहू की फसल जलने के बाद गुरूवार को गांव मिंगसरिया में करीब पांच बीघा भूमि पर गेंहू की फसल जलने की घटना हुई है। मिंगसरिया की रोही में मानाराम गोदारा के खेत में हुई इस दावानल की घटना पर किसानों ने बड़ी मुश्किल से काबु पाया अन्यथा पूरे खेत की फसल जल जाती।
किसानों ने इस संबध में प्रशासन को सूचना दी है एवं मुआवजे की मांग की है। वहीं दूसरी और कृषि विशेषज्ञों द्वारा समय पूर्व आई गर्मी के कारण गेंहू की पक कर सूख चुकी फसलों में आग लगने की अत्यधिक संभावना हो गई है। ऐसे में किसानों को आवश्यकता है कि कटाई करने तक भीगो कर रखने की सलाह दी है।
बदला मौसम बना किसानों का दुश्मन, एक और किसान के खेत में दावानल, जली पकी हुई फसल
0 Comments