news-details
राजनीति

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का इंतजार:चुनाव के 3 महीने बाद भी नहीं हुआ चुनाव, पार्षदों में बढ़ रही बेचैनी

Raman Deep Kharyana :-

रोहतक में सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का इंतजार:चुनाव के 3 महीने बाद भी नहीं हुआ चुनाव, पार्षदों में बढ़ रही बेचैनी


रोहतक जिले में नगर निगम चुनाव को तीन महीने होने के बावजूद अभी तक सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो सका है। दोनों पदों पर चुनाव को लेकर कोई हलचल भी नजर नहीं आ रही। ऐसे में पार्षदों के बीच भी बेचैनी बढ़ गई है कि दोनों पदों पर किसके नाम की लॉटरी लगेगी।

नगर निगम में मेयर का चुनाव भाजपा के रामअवतार वाल्मीकि ने जीता, जबकि 22 वार्डों में से 14 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करके पार्षद बने है। इसलिए अगला सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर भी भाजपा का ही होने की उम्मीद है। उधर, 6 निर्दलीयों ने भी भाजपा को ही समर्थन दिया है। लेकिन दोनों पदों पर चुनाव कब तक होगा, इसको लेकर अभी तक कोई हलचल नजर नहीं आ रही। दोनों पदों पर चुनाव होने का इंतजार पार्षद भी कर रहे हैं।

सीनियर डिप्टी मेयर बनने की दौड़ 

नगर निगम में मेयर एससी रिजर्व किया गया था, जिसके चलते अब सीनियर डिप्टी मेयर पंजाबी समाज या अग्रवाल समाज से होने की पूरी उम्मीद है। उसमें भी महिला उम्मीदवारों के नाम सबसे आगे चल रहे है। बता दें कि इनमें तीसरी बार पार्षद बनी कंचन खुराना व अनिता मिगलानी और दूसरी बार पार्षद बनी डिंपल जैन का नाम शामिल है।

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का इंतजार:चुनाव के 3 महीने बाद भी नहीं हुआ चुनाव, पार्षदों में बढ़ रही बेचैनी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments