news-details
बड़ी खबर

सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले के 7 दिन बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा

Raman Deep Kharyana :-


चंडीगढ़ 

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। वहीं, सरकार ने सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। इसकी तैयारी तभी से चल रही थी, जब DGP का नाम IPS अफसर के लास्ट नोट में आया था।


इधर, दिवंगत IPS अफसर की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने और रोहतक के SP रहे नरेंद्र बिजारणिया समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं। सरकार ने पहले ही बिजारणिया को हटा लिया था। उन्हें कहीं पोस्टिंग भी नहीं दी गई है।


आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमनीत के सरकारी आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे। दोपहर डेढ़ बजे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शोक जताने आने वाले हैं।

सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले के 7 दिन बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments