news-details
बड़ी खबर

हजारों एकड़ जमीन जलमग्न, 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार- हुड्डा

Raman Deep Kharyana :-

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजली 


पूर्वु ख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया है कि भिवानी, रोहतक, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला समेत हरियाणा के कई जिलों में हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो चुकी है। क्योंकि सरकार ने जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। इसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसबार की फसल तो बर्बाद हो ही गई। आने वाले सीजन की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही। इसलिए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को जल्द गिरदावरी करवाकर प्रति एकड़ 50 हजार रूपये मुआवजा देना चाहिए।  


आज सिर्फ गांव व खेत ही नहीं, बल्कि शहर भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। क्योंकि हमेशा की तरह बारिश से पहले सरकार ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की। ना शहरों में सीवरेज की सफाई करवाई गई और ना ही गांव में ड्रेंस की सफाई की गई। साफ-सफाई की व्यवस्था भी पूरी तरह तबाह हो चुकी है। आज जहां-तहां कचरे के अंबार नजर आते हैं, जिससे आम जनता बुरी तरह त्रस्त है। हरेक जगह गंदगी के चलते बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। 



हुड्डा रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आने वाले मानसून सत्र में कांग्रेस कृषि, कांग्रेस कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और बढ़े हुए क्लेकटर रेट जैसे तमाम मुद्दों को उठाएगी। बीजेपी सरकार ने एक बार फिर जमीनों के रेट आसमान पर पहुंचने वाला फैसला लिया है। सरकार द्वारा सीधे 10 से लेकर 145 प्रतिशत यानी ढाई गुणा तक बढ़ोतरी कलेक्ट्रेट में की है। पिछले साल दिसंबर 2024 में ही सरकार ने इस रेट में भारी बढ़ोतरी की थी। तब भी सरकार ने कई जगह तो कलेक्टर रेट में 250% तक बढ़ोत्तरी कर डाली थी। 



कौशल कर्मियों के साथ हुए धोखे पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जमकर झूठ फैलाया था। सरकार ने दावा किया था कि कौशल निगम के तहत आने वाले सभी सवा लाख कर्मचारियों को पक्का कर दिया है। अब उन्हें रिटायरमेंट तक कोई नौकरी से नहीं निकल पाएगा। लेकिन जब से तीसरी बार भाजपा सत्ता में आई है, लगातार कौशल कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। अब इसको लेकर एक और नोटिस जारी कर दिया गया है कि जो लोग कौशल निगम में 5 साल से कम समय से कार्य कर रहे हैं, उनका नौकरी से निकलना तय है। इसीलिए तमाम कौशलकर्मी आज बीजेपी के वादों पर भरोसा करके और उन झूठे वादों के बहकावे में जाकर बीजेपी को वोट करके पछता रहे हैं। 


ऐसा ही धोखा राशन कार्ड धारकों के साथ किया गया। हरियाणा में बीपीएल कार्ड बनाने को लेकर करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इस घोटाले के जरिये ही बीजेपी ने प्रदेश में जनमत की लूट को अंजाम दिया है। क्योंकि पहले बीजेपी ने परिवार पहचान पत्र लागू करके लाखों लोगों के बीपीएल कार्ड काट दिए। फिर चुनाव नजदीक आते ही आनन-फानन में लाखों बीपीएल कार्ड बनाए गए। उन लोगों के भी कार्ड बना दिए गए, जो इसके लिए अपात्र थे। 


इतना ही नहीं नए कार्ड बनाते हुए बीजेपी ने चुनाव के दौरान जनता के बीच भ्रम फैलाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो इन राशन कार्डों को रद्द कर देगी। इस भय और भ्रम में लाखों लोगों ने बीजेपी को वोट किया। लेकिन तीसरी बार सरकार बनते ही भाजपा ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। अब रोज हजारों परिवारों के बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं। उन लोगों के भी कार्ड काटे जा रहे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। 


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी एक भी योजना को सिर ने नहीं चढ़ा पाई। आयुष्मान योजना के जरिए भी ये सरकार जनता की जान व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसा लगता है कि यह सरकार आयुष्मान योजना को चालू करके भूल गई है। क्योंकि सरकार की तरफ प्राइवेट अस्पतालों का 650 करोड़ रूपया बकाया है। लंबे समय से सरकार ने इसका भुगतान नहीं किया। इसके चलते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन 7 अगस्त के बाद आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने से इनकार कर दिया है। 


प्रदेश से उद्योगों के पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की हरियाणा विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश से लगातार उद्योग पलायन कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि यमुनानगर का प्लाईवुड व बर्तन उद्योग और पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री बंद होने की कगार पर हैं। अब ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले 3 साल में हरियाणा की 90 से ज्यादा चावल मिलें भी मध्य प्रदेश में शिफ्ट हो चुकी हैं। कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाली प्रदेश के लिए यह ना सिर्फ झटका है, बल्कि सरकार के लिए शर्म की बात है।


उद्योगों के पलायन के पीछे बड़ी वजह, प्रदेश में बढ़ता अपराध है। अपराध इस हद तक बेकाबू हो चुका है कि आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। जो हरियाणा कांग्रेस सरकार के समय विकास के मामले में नंबर वन था, वो प्रदेश आज अपराध के मामले में नंबर वन हो चुका है। 


इस सरकार ने अपनी नीतियों के जरिए युवाओं को रोजगार व शिक्षा से वंचित करके अपराध के रास्ते पर धकेल दिया है। अपनी नीतियों के जरिए बीजेपी, सरकारी स्कूलों के बाद बीजेपी सरकार यूनिवर्सिटीज को भी बंद करना चाहती है। इसीलिए हरेक यूनिवर्सिटी में भारी फीस बढ़ोत्तरी के बाद अब कोर्सिज बंद करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। अकेले चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के 20 से ज्यादा कोर्स बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले सरकार ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में भारी फीस बढ़ोतरी की थी। सरकार ने इस साल से एलएलबी समेत कई कोर्स की फीस डेढ़ गुना तक बढ़ा दी है। 


इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सतपाल मलिक को वो छात्र राजनीति के समय से जानते हैं। वो एक बेबाक नेता थे। उनके निधन से भारत की राजनीति को जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति संभव नहीं है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए, परिवजनों को संबल देने की भगवान से प्रार्थना की।

हजारों एकड़ जमीन जलमग्न, 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार- हुड्डा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments