गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना
उद्देश्य गाय के गोबर से वर्मी कंपोस्ट इकाई बनाकर जैविक खाद बनाना।।
कोन किसान आवदेन कर सकता है
वह किसान जिसके पास खेती योग्य भूमि तथा कम से कम 3 गोवंश (गाय) हो
किसान को 20 फिट लंबी, 3फिट चौड़ी और 1.5से 2 फिट गहरी कंपोस्ट बेड का निर्माण करना होगा
या किसान 10 फिट लंबी,3फिट चौड़ी,, 1.5से 2 फिट गहरी दो कंपोस्ट बेड का निर्माण भी कर सकता है।।
अनुदान
किसान को लागत का 50% या अधिकतम 10 हजार रुपए जो भी कम हो अनुदान देय है
दस्तावेज
1. जमाबंदी
2. जनाधार कार्ड
जैविक उर्वरक योजना....सरकारी दे रही 50% तक सब्सिडी
0 Comments