विधायक जी को जल्द ही अहसास हुआ ही ग़रीब की मदद करना सही है लेकिन अधिकारी की बेजती करना भी, तो गलत है ।
अधिकारी की ऐसे नीचे बैठाकर बेज़ती करना , बाजू पकड़ के रोड पर घूमना , आम लोगों के सामने अपनी हवा बनाने के चक्कर में तू तड़ाक करना , कितने कमाता है तू , बड़े बाप की ओलाद है तू ,? तेरे जेब से देने होंगे इसके पैसे ?
हाई कोर्ट के आदेश का पालन करे तो गरीब बेचारा परेशान ओर न करे तो अधिकारी की नौकरी जाती है ।
अब आप बताओ नेता सही ,अधिकारी सही या रोड के बीच में फुटपाथ पर बैठे बेचारे ग़रीब सही ।
?
जींद विधायक ओर हरियाणा के डिप्टी स्पीकर का वीडियो हुआ वायरल!
0 Comments