Weathar update: प्रदेश में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मगर मंगलवार को प्रदेश में कहीं बारिश नहीं हुई। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो बुधवार को इस विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी जिलों में ही बारिश होने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय है। मगर इसका हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। प्रदेश पश्चिमी और मध्य हिस्सों में पश्चिमी उष्ण गर्म हवाएं सिंध और राजस्थान के गर्म रेगिस्तान से हो कर आ रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
वहीं प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों पर उत्तरी हवाएं चलने से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। इस दौरान सिरसा में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। वहीं भिवानी में न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री रहा, जो सबसे ज्यादा रहा।
25 मई से नौतपा
यह विक्षोभ कमजोर पड़ता दिख रहा है। इसके असर से सिर्फ उत्तरी जिलों में ही बूंदाबांदी की संभावना रहेगी, जबकि बाकी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 23 मई को सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो सकता है, क्योंकि 24 मई को अरब सागर पर एक चक्रवातीय तूफान बनने की संभावना बन रही है। वहीं 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। इस बार नौतपा भी कम तपेगा, क्योंकि 28 मई को बंगाल की खाड़ी पर भी एक चक्रवातीय तूफान बनने और उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 28 से 31 मई के दौरान बारिश हो सकती है।
Weather Update: प्रदेश के उत्तरी जिलों में आज बारिश की संभावना
0 Comments