नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज गांव में एक महिला के घर में घुसकर, चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं आरोपी ने घर में आग लगाकर शव को जलाने की भी कोशिश की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. आरोप है कि महिला के पूर्व पति ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके.
मृतक महिला पटपड़गंज गांव में अपने पति के साथ रहती थी. डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार शाम पटपड़गंज गांव में एक महिला के बुरी तरीके से जलने की सूचना मिली. इसके बाद पांडव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला पर चाकू से चार बार वार भी किए गए थे. घटनास्थल का क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से निरीक्षण कराया गया है.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास से उसके पूर्व पति को लोगों ने भागते हुए देखा है. वह बेहद मिलनसार थी. उन्होंने बताया कि महिला की यह दूसरी शादी थी और पति मसालों का काम करता है. साथ ही आरोपी पर महिला के गहने चोरी करने का भी आरोप लगाया. मामले की जांच जारी है.
दिल्ली में घर में घुसकर महिला की चाकू गोदकर हत्या, शव को जलाने की भी कोशिश
0 Comments