हरियाणा के सिरसा शहर में परमार्थ कॉलोनी में चोरों ने एक मकान में बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। चोर मकान से लाखों के जेवर व हजारों की नगदी चुरा कर ले गए। शहर थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार परमार्थ कॉलोनी की गली नंबर एक निवासी सतपाल पुत्र दरबारी सिंह गत दिवस किसी काम से शहर से बाहर गया हुआ था, उसकी पत्नी डेरा सच्चा सौदा में सेवा करने गई हुई थी। सतपाल का कहना है कि पीछे से चोर मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे की अलमारी में से सोने के टॉप्स , सोने की चूड़ियां व 7500 रुपए की नकदी चुरा ली।
सतपाल का कहना है कि जब उसकी पत्नी घर लौटी तो में गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में से सोने के जेवर व नकदी गायब थी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
पुलिस का कहना है कि सतपाल का बयान दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है,जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। बता दे की सिरसा शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस सही प्रकार से गश्त नहीं कर रही, जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
सिरसा में बंद घर से लाखों के जेवर चोरी
0 Comments