ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर हरियाणा में आज BJP की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
इसी के तहत हिसार में निकाली जा रही यात्रा के दौरान BJP की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी चक्कर खाकर गिर गईं।
मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने उन्हें संभाला और उन्हें पानी पिलाया। थोड़ी देर में तबीयत ठीक होने के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गईं।
किरण चौधरी को पहले से ही पैर में चोट लगी हुई थी। वह लंगड़ाते हुए कार्यक्रम में पहुंची थीं। मंच पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस चोट का जिक्र भी किया।
उन्होंने कहा कि वह तिरंगा यात्रा में थोड़ी दूर ही चल सकेंगी। यह यात्रा लघु सचिवालय के पास शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय किरण चौधरी को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर पड़ीं।
तिरंगा यात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चौधरी चक्कर खाकर गिरीं
0 Comments