news-details
अन्य

JEE Mains सेशन 2 फाइनल आंसर की जारी : रिजल्‍ट 19 अप्रैल तक जारी होगा; NTA ने कल वेबसाइट से हटाई थी आंसर की

Raman Deep Kharyana :-

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA आज 18 अप्रैल दोपहर 2 बजे JEE Mains सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। वहीं, रिजल्ट कल, 19 अप्रैल तक डिक्लेयर किया जाएगा।


NTA ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी


फाइनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना उसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद अपने क्वेश्चन पेपर से आंसर को मैच कर सकते हैं।


`NTA ने कल फाइनल आंसर की वेबसाइट से हटाई थी`


इससे पहले NTA ने कल, 17 अप्रैल की शाम JEE Mains सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी की, जिसे एक घंटे बाद ही वेबसाइट से हटा लिया। NTA ने इसका कोई कारण भी स्‍पष्‍ट नहीं किया।


`कल जारी होगा JEE Mains सेशन 2 का फाइनल रिजल्‍ट`


NTA ने ट्वीट करके बताया है कि JEE Mains सेशन 2 एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपने मार्क्‍स चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट के साथ ही JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी किया जाएगा।


`सेशन 1 में 14 कैंडिडेट्स को मिला है 100 पर्सेंटाइल`


JEE Mains सेशन 1 इस साल 22 से 29 जनवरी तक आयोजित किया गया था। इसमें 14 स्‍टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है। इनमें से 5 राजस्‍थान से हैं, जबकि 2 उत्तर प्रदेश के स्‍टूडेंट्स हैं।


`घट सकता है JEE Advanced के लिए कट-ऑफ`


2024 में JEE Main सेशन 1 में 23 टॉपर्स थे, जबकि सेशन 2 में 56 टॉपर्स थे। JEE Advanced के लिए कट-ऑफ पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए 93.2362181 था। भोपाल में JEE की कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर सिद्धार्थ का कहना है कि चूंकि इस साल टॉपर्स की गिनती घटी है, ऐसे में JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी घट सकता है।


बता दें कि पिछले साल JEE Advanced का कट-ऑफ अब तक का सबसे हाई कट-ऑफ था।


`NTA पर लगे सेशन 2 में गड़बड़ी के आरोप`


JEE Main सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही NTA पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे। NTA पहले ही एग्जाम से 12 सवाल ड्रॉप कर चुका है। इसके बाद और 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के चांसेज हैं।


एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को 4-4 मार्क्स बांट दिए जाएं तो कॉम्पिटीशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉप होंगे यानी 1 चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को मार्क्स बांट दिए जाएंगे।


`NTA ने दिया आरोपों का जवा`


ऑफिशियल X हेंडल पर NTA ने लिखा, ‘NTA हमेशा एक ट्रांसपेरेंट एग्जामिनेशन प्रोसेस फॉलो करता है। इसलिए जैसे ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है कैंडिडेट्स अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी देख सकते हैं। इसी के साथ आंसर की को लेकर जो भी ऑब्जेक्शन उठाएं जाते हैं NTA उन सभी को गंभीरता से देख रहा है।’


NTA ने आगे लिखा कि आंसर की को चैलेंज करने का प्रोसेस फेयर और रिलाएबल सिस्टम है। इस प्रोसेस का उद्देश्य यही है कि कोई गड़बड़ होने पर कैंडिडेट्स को बराबर मौका दिया जा सके।


JEE मेन्स सेशन 2 की बात करे तो जो आंसर की अपलोड की गई है वो सिर्फ प्रोविजनल है। अभी फाइनल आंसर की अपलोड नहीं की गई है। फाइनल आंसर की से मैच करके ही स्कोर कैलकुलेट किया जाना चाहिए।


प्रोविजनल आंसर की के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं है। इसी के साथ NTA ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी रिपोर्ट से भ्रमित न हो।

JEE Mains सेशन 2 फाइनल आंसर की जारी : रिजल्‍ट 19 अप्रैल तक जारी होगा; NTA ने कल वेबसाइट से हटाई थी आंसर की

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments