news-details
अन्य

ओपी चौटाला की श्रद्धांजलि सभा कल:देशभर से वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे सिरसा, 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, वाटर प्रूफ होगा पंडाल

Karni KHaryana :-

हरियाणा के सिरसा जिले के तेजाखेड़ा गांव स्थित चौधरी साहिब राम स्टेडियम में कल मंगलवार 31 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की आत्मा की शांति के लिए विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनेता, नामचीन हस्तियां और हजारों लोग भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

श्रद्धांजलि सभा के लिए स्टेडियम में वाटरप्रूफ बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है। साथ ही आने वाले लोगों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। चौधरी साहिब राम स्टेडियम में एक बार में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धांजलि सभा को भव्य और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। यह कार्यक्रम न केवल स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने का अवसर होगा, बल्कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देगा।

news-details

गांव तेजाखेड़ा में ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने हिमाचल के हमीरपुर से सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे थे। उन्होंने चौटाला परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओपप्रकाश चौटाला ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने न जनहित में सदा बड़े दिल की राजनीति की।

वो ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया। हिमाचल के विकास के लिए उन्होंने मेरे पिता प्रेम कुमार धुमल के साथ मिलकर कई काम किए।

अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडियो से बातचीत में कहा चौटाला जी बड़े दिल के व्यक्ति थे और अगर अतीत के पन्नों में झांके तो उन्होंने कई अवसरों पर हिमाचल की बड़ी मदद की थी। पूर्व में धूमल की सरकार के समय जब टांडा में नया मेडिकल कॉलेज तो खुला मगर एक विषय के डॉक्टर व विशेषज्ञ तब तक यहां नहीं थे, पता चला कि हरियाणा में थे।

धूमल जी के एक निवेदन पर चौटाला जी ने तुरंत ही विशेषज्ञ को हरियाणा से रिलीव करके हिमाचल भेज दिया। दूसरी घटना याद आती है कि धूमल जी के ही कार्यकाल में हरियाणा के परिवहन मंत्री का हिमाचल का दौरा लगा।

अधिकारी ने घबरा कर धूमल जी को बताया कि हिमाचल की बसें हरियाणा में ज्यादा चलती हैं जबकि हरियाणा की बसें हिमाचल में कम चलती हैं तो ऐसे में समता के आधार पर हरियाणा में हिमाचल की बसों की संख्या में कटौती हो सकती है।

धूमल जी ने चौटाला जी से निवेदन किया कि हरियाणा में रेल, बस व हवाई तीनों सेवाएं हैं जबकि हिमाचल परिवहन के लिए सिर्फ बसों पर निर्भर है ऐसे में यह कटौती ना की जाए। चौटाला ने इस निवेदन को तुरंत सहर्ष स्वीकारा और आश्वासन दिया कि हरियाणा के परिवहन मंत्री इस कटौती के विषय में हिमाचल से कोई बात नहीं करेंगे।

ओपी चौटाला की श्रद्धांजलि सभा कल:देशभर से वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे सिरसा, 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, वाटर प्रूफ होगा पंडाल

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments