काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क के खिलाफ अपने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान अटारी इलाके के पास बलवीर सिंह नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से तीन किलो हेरोइन बरामद की गई है। पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
इस खेप का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 21 करोड़ रुपए है। सूत्रों के अनुसार काउंटर इंटेलिजेंस टीम को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अटारी क्षेत्र के आसपास बड़ी मात्रा में हेरोइन की तस्करी करने की योजना बना रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। जब बलवीर सिंह को घेरकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन किलो हेरोइन बरामद हुई।
पंजाब मे 21 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
0 Comments