Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार पुलिस जिला सिरसा में अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने एक युवक को 315 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान दीपक कुमार पुत्र बुधराम निवासी किरढान जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध असला के नेटवर्क जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्टाफ की पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान कंगनपुर रोड की तरफ से आ रहे एक युवक ने पुलिस पार्टी को सामने देखकर मौके से खिसकने का प्रयास किया । उन्होंने बताया कि शक के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त युवक को काबू कर जब नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ।
ReplyReply to allForward |
Sirsa News सीआईए सिरसा पुलिस ने एक युवक को 315 बोर के अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया
0 Comments