news-details
अपराध

यमुनानगर में आढ़ती से मांगी एक करोड़ की फिरौती:विदेशी नंबर से कॉल, गोल्डी बराड़ गैंग का लिया नाम, 2 युवक गिरफ्तार

Karni KHaryana :-

यमुनानगर जिले के कस्बा बिलासपुर अनाज मंडी के आढ़ती शिव कुमार काे काल करके गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में सीआइए टू की टीम ने दो आरोपियों खानपुर निवासी हरमीत व मानकपुर निवासी हर्ष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गोल्डी बराड गैंग के बदमाशों ने यूएसए से काल कर रंगदारी मांगी गई। इसमें यूएसए में रह रहे बलाचौर निवासी सौरभ, गौरव, ताहरी निवासी गुरमीत व गौरव गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हैं। इन्होंने ही रंगदारी मांगी। इसके लिए यहां अपने साथियों को सक्रिय किया। जिसके लिए हरमीत व हर्ष ने साथ दिया। हरमीत ने गैंग बदमाशों को पनाह दी।

news-details

हर्ष ने रेकी कर आढ़ती की जानकारी जुटाई। यह भी पता लगा है कि यूएसए में रह रहे आरोपियों ने वहां पर 22 नवंबर को युवक की हत्या भी की थी। 22 दिसंबर को यूएसए में उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है।

मछरौली निवासी शिव कुमार की अनाज मंडी बिलासपुर में मैसर्स बाबू राम एंड संस के नाम से आढ़त है। यही मंडी में बनी दुकान के ऊपर बने मकान में वह अपने परिवार के साथ रहता है। 19 दिसंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे अज्ञात नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग से बताया और रुपयों की मांग की। इसके बाद उसे काल आती रही, लेकिन उसने रिसीव नहीं की।

20 दिसंबर को फिर काल आई। काल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड गैंग से बताया और एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर परिवार सहित खत्म करने की धमकी दी थी। रविवार को इस संबंध में बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

यमुनानगर में आढ़ती से मांगी एक करोड़ की फिरौती:विदेशी नंबर से कॉल, गोल्डी बराड़ गैंग का लिया नाम, 2 युवक गिरफ्तार

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments