Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में सम्पति विरूद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ की पुलिस टीम ने शहर सिरसा थाना क्षेत्र के रानिया रोड स्थित कोटक बैंक के पास से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश राज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान जशनप्रीत पुत्र सुखदेव सिंह निवासी झंडा कला, पंजाब के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि करण पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी शांति नगर,सिरसा की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ सिरसा के प्रभारी जगदीश राज ने बताया कि स्टाफ की एक पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को काबू कर लिया ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश किया जाएगा । आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य बाईक चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता ।
ReplyReply to allForward |
Sirsa News मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझी,आरोपी युवक काबू,चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद।
0 Comments