Sirsa News जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। मादक पदार्थ तस्करों का पुलिस की नजरों से अब बच पाना नामुमकिन हो गया है । नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की नाथूसरी चोपटा थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिरसा डिपो के एक बस चालक को काबू कर उसके कब्जे से हजारों रुपए की 4 किलो 685 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रमेश पुत्र सोहनलाल निवासी नाथूसरी चोपटा जिला सिरसा के रूप में हुई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोपटा थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान जमाल बस स्टैंड पर आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी । इसी दौरान सिरसा डिपो की एक बस राजस्थान के नोहर साइड से आकर जमाल बस स्टैंड पर रुकी। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने जब उक्त बस की चेकिंग की तो बस चालक रमेश के कब्जे से 4 किलो 685 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत चोपटा थाना में अभियोग दर्ज कर उक्त डोडा पोस्त तथा बस को बरामद कर कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बस चालक को सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Sirsa News हजारों रुपए की 4 किलो 685 ग्राम डोडा पोस्त के साथ सिरसा डिपू का बस चालक काबू।
0 Comments