सिरसा में रात में चोरों ने एक घर में सेंध लगाते हुए नगदी और सोने के जेवर चोरी कर लिए हैं। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला डिंग थाना क्षेत्र के भावदीन गांव का है। विलियम मैसी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में हमने नया मकान बनाया है। जिसमें ना तो गेट हैं और ना ही खिड़की लगी है। रात को पुरा परिवार घर में सोया हुआ था।
विलियम ने कहा कि इसके दौरान रात को कमरे मे रखे बैग से 8 ग्राम सोने की झुमकी व 6 ग्राम सोने की अंगूठी, 1 ग्राम सोने का कोका और उसी बैग से करीब 10 हजार रुपए चोरी हो गए। घर में सामान बिखरा मिला। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोरों बारे में आसपास पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सिरसा में सोने के जेवर समेत कैश चोरी:मकान में नहीं लगा गेट; रात में सोता रहा परिवार, सुबह बिखरा मिला सामान
🔊 You have received a message # 655. Go > https:/ xosyx3 , December 29, 2024
e8zqh0