Kalawali News पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए कालांवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह की टीम ने अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व दो कारतूस 32 बौर तथा असल सप्लायर सहित आरोपी कुलदीप सिह पुत्र बलजीत सिह पुत्र करतार सिह वासी गांव पिपली व असल सप्लायर रसनजीत उर्फ रसना पुत्र करनैल सिह उर्फ फौजी पुत्र दरबारा सिंह वासी गांव जगमालवाली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
Kalawali News सीआईए कालांवाली स्टाफ टीम ने अवैध पिस्तौल 32 बोर व दो कारतूस और असल सप्लायर सहित दो आरोपी दबोचे
0 Comments