गुरुग्रामे में मंगलवार देर रात होटल मालिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पटौदी कुलाना रोड पर स्थित झोपड़ी होटल में 3 बदमाश कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने घुसे। उस समय होटल में ज्यादा भीड़ नहीं थी। बदमाशों ने मौका देखते ही फायरिंग कर दी, जिसमें होटल मालिक की मौके पर ही मौत हो गई।
गोलियां चलने की आवाज सुनकर होटल का स्टाफ और अन्य लोग आए, लेकिन तब तक तीनों बदमाश वहां से बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रंजिश में होटल मालिक की हत्या की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम में देर रात होटल मालिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी
0 Comments