Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार अवैध असलाधारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा तथा एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस की टीमों ने रोड़ी से अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल बरामद किए हैस। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ रोड़ी थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए सिरसा की पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान विक्की पुत्र देवीलाल निवासी अंबेडकर निवासी कालांवाली को 315 बोर की अवैध पिस्तौल के साथ नहर पुल मलडी रोड, रोड़ी क्षेत्र से काबू किया है । उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में एंटी नारकोटिक्स सेल , सिरसा पुलिस ने बलजिंदर सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी रोड़ी को गश्त व चेकिंग के दौरान 12 बोर की एक अवैध पिस्तौल के साथ मतड रोड, रोड़ी क्षेत्र से काबू किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध असले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से आह्वान किया है कि अगर उनके आसपास किसी प्रकार का गैर कानूनी कार्य हो रहा है तो तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Sirsa News सीआईए सिरसा तथा एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा की पुलिस टीमों ने दो अवैध पिस्तौल बरामद कर दो युवकों को काबू किया
0 Comments