Sirsa News पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला सिरसा पुलिस द्वारा अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की स्पेशल स्टाफ सिरसा पुलिस ने गस्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ के प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सुनील पुत्र नेकीराम निवासी शाहपुर बेगू जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में पकड़े गए युवक के खिलाफ जिला के सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध असला से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । स्पेशल स्टाफ के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव बेगू क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक युवक अपने पास अवैध पिस्तौल रखे हुए हैं तथा किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । पुलिस टीम ने सूचना को पाकर उक्त युवक को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर अरनियांवाली रोड गांव बेगू क्षेत्र से काबू कर लिया ।
Sirsa News स्पेशल स्टाफ,सिरसा पुलिस ने दो अवैध पिस्तौलों के साथ युवक काबू किया ।
0 Comments