हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति के चार बैंक खातों से 3 लाख 44 हजार रुपए निकाल लिए गए। एक बैंक से 2 लाख 10 हजार रुपए और अन्य से थोड़ी रकम UPI व अन्य माध्यम से निकाली गई है। पुलिस ने थाना राई में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल ठगों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी है।
सोनीपत मे एक्सप्रेस सिटी में रहने वाले सुधीर कुमार गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI) मुरथल विश्वविद्यालय में अकाउंट है। दूसरा अकाउंट उत्कर्ष बैंक, एटलस रोड़ सोनीपत में, तीसरा अकाउंट बैंक केनरा बैंक, बहालगढ़ में और चौथा अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक एटलस रोड़ सोनीपत में है। उसने बताया कि 19 व 20 दिसंबर को किसी नाम पता नामालूम व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
सुधीर ने बताया कि SBI खाते से 99 हजार 700 रुपए, उत्कर्ष स्माल बैंक से 2 लाख 10 हजार 800 रुपए, केनरा बैंक से 25 हजार 900 रुपए और आईसीआईसीआई बैक के अकाउंट से 7 हजार 949 रुपए यूपीआई व अन्य किसी माध्यम से निकाले गए हैं। उसके चारों खातों से कुल 3 लाख 44 हजार 349 रुपए की निकासी या धोखाधड़ी हुई है। उसे नहीं पता कि ये रुपए किसने निकाले हैं।
ओपी जिंदल ग्लोबल पुलिस चौकी के ASI सतेंद्र के अनुसार, सुधीर ने पुलिस चौकी में आकर शिकायत दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके चार बैक खातों से लाखों रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस ने धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत थाना राई में केस दर्ज कर लिया है। बैंकों से डिटेल ली जा रही है। पुलिस जल्द ही ठगों का पता लगा लेगी।
सोनीपत में खातों से निकाले 3.44 लाख रुपए:व्यक्ति के 4 बैंकों में हैं अकाउंट; UPI व अन्य माध्यम से की ठगी
0 Comments