गैरकानूनी धंधा करने वालों पर भारी पड़ा"ऑपरेशन आक्रमण"
Karni KHaryana :- जिला पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत गैरकानूनी तथा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 14 लोगों को किया गिरफ्तार ।
सिरसा-- पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार आज जिला भर में पुलिस ने गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए "ऑपरेशन आक्रमण" चलाया ।आज पुलिस की 33 टीमों ने मादक पदार्थ तस्करों, अवैध शराब तस्करों, अवैध असला धारकों, जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश दी। ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस ने आज 7 मामले दर्ज किए तथा विभिन्न गैर कानूनी धंधों तथा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, और उनके कब्जे से शराब,अफीम, चूरापोस्त तथा अन्य अवैध सामान भी बरामद किया है।
आज जिला भर में सुबह 6-00 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। इस अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 4 अभियोग दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर 100 लीटर लाहन, साढे 8 बोतल नाजायज शराब, तथा 14 बोतल देशी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज कर, 250 ग्राम अफीम,5 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त, बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जुआ अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज कर 4200 रुपये की सट्टा राशि बरामद की गई। ऑपरेशन आक्रमण के दौरान जिला पुलिस ने जिले के अंदर तथा सीमावर्ती राज्यों पंजाब व राजस्थान की ओर से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई । अभियान के दौरान जिला के सभी शहरों ,कस्बा के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबंदी, चेकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया ।अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। इसके अलावा अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से शिकंजा कसना है। भविष्य में भी अवैध धंधा करने वालों तथा अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेंगे।
गैरकानूनी धंधा करने वालों पर भारी पड़ा"ऑपरेशन आक्रमण"
0 Comments