Dabwali News नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जायेगा
पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने गांव हेबुआऩा से एक युवक को 3 किलो 320 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान अमरीक पुत्र नाहर सिंह निवासी फूलों के रुप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये डबवाली से कालावाली रोङ टी प्वाइंट बस स्टैंड हैबुआना पर गांव हैबुआना से आने जाने वाले व्हीकलो की चैकिंग कर रहे थे तो गांव हैबुआना की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार अपने मोटरसाइकिल की टंकी पर सफेद रंग का प्लास्टिक कट्टा रखे हुये उनकी तरफ आ रहा था और सामने खडी पुलिस पार्टी को देखकर अपने मोटरसाईकिल की ब्रैंक लगाकर वापिस मोडने लगा तो उसकी मोटरसाईकिल बन्द हो गई तो एएसआई ने उस मोटरसाइकिल चालक को साथी कर्मचारियों की सहायता से उसकी टंकी पर रखे प्लास्टिक कट्टा बा रंग सफेद सहित काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी अमरीक को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (हिरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Dabwali News एएनसी स्टाफ ने 2 किलो 320 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक को किया काबू
0 Comments